Disable Copy Text

Saturday, June 16, 2018

ईद-मुबारक

Image may contain: 1 person, closeup

फूटी लब-ए-नाज़ुक से वो इक शोख़ सी लाली
थोड़ी सी शफ़क़ आरिज़-ए-ताबाँ ने चुरा ली
फिर बाम की जानिब उठे अबरू-ए-हिलाली
और चाँद ने शर्मा के कहा ईद-मुबारक

*शफ़क़=शाम की लालिमा; आरिज़=गाल; ताबाँ=चमक; बाम=छत; अबरू=भौँएं; हिलाली=चाँद के (आकार) जैसी

छेड़ा वो हसीं शब ने तमन्नाओं का जादू
लहरा गई ख़ल्वत-कदा-ए-नाज़ में ख़ुशबू
हौले से सँवरने लगे एहसास के गेसू
दी किस ने दर-ए-दिल पे सदा ईद-मुबारक

*ख़ल्वत=एकांत; कदा=जगह; नाज़=प्रेयसी

झलका रुख़-ए-रौशन पे हसीं सुब्ह का परतव
गुलनार हथेली पे हिना देने लगी लौ
ज़ुल्फ़ों से चली निकहत-ए-वारफ़्ता की इक रौ
पैग़ाम लिए आई सबा ईद-मुबारक

*परतव=प्रतिबिम्ब; निकहत=ख़ुशबू; वारफ़्ता=फिरती हुई

सखियों ने ख़यालों के हसीं रंग उभारे
जागे कई ख़्वाबीदा से जज़्बात के धारे
फूटे वो निगाहों से तबस्सुम के फुवारे
माहौल हुआ नग़्मा-नवा ईद-मुबारक

सदक़े तिरे ऐ रूह-ए-अदा पैक-ए-लताफ़त
ख़ुश आए तिरे हुस्न को ये कैफ़ की साअत
ये तोहफ़ा-ए-अशआर है नज़राना-ए-उल्फ़त
ऐ जान-ए-हया जान-ए-वफ़ा ईद-मुबारक

*लताफ़त=कोमलता; क़ैफ=नशा; साअत=क्षण

~ अब्दुल अहद साज़


  Jun 16, 2018 | e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment