Disable Copy Text

Sunday, April 5, 2020

जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर

 
जब मेरी हक़ीक़त जा जा कर, उन को जो सुनाई लोगों ने
कुछ सच भी कहा, कुछ झूठ कहा, कुछ बात बनाई लोगों ने

ढाये हैं हमेशा ज़ुल्म-ओ-सितम, दुनिया ने मुहब्बत वालों पर
दो दिल को कभी मिलने न दिया, दीवार उठाई लोगों ने

आँखों से न आँसू पोंछ सके, होंठों पे ख़ुशी देखी न गई
आबाद जो देखा घर मेरा, तो आग लगाई लोगों ने

तनहाई का साथी मिल न सका, रुस्वाई में शामिल शहर हुआ
पहले तो मेरा दिल तोड़ दिया, फिर ईद मनाई लोगों ने

इस दौर में जीना मुश्किल है, ऐ 'अश्क़' कोई आसान नहीं
हर एक क़दम पर मरने की, अब रस्म चलाई लोगों ने

~ इब्राहीम 'अश्क़'

Apr 05, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment