Disable Copy Text

Showing posts with label इमाम बख़्श नासिख. Show all posts
Showing posts with label इमाम बख़्श नासिख. Show all posts

Saturday, February 27, 2016

जान हम तुझ पे दिया करते हैं




जान हम तुझ पे दिया करते हैं
नाम तेरा ही लिया करते हैं

चाक करने क लिए ऐ नासेह
हम गरेबान सिया करते हैं
*नासेह=सलाहकार

साग़र-ए-चश्म से हम बादा-परस्त
मय-ए-दीदार पिया करते हैं
*साग़र-ए-चश्म=आंखों के सागर; बादा-परस्त=मय की लत

ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं

कल न देगा कोई मिट्टी भी उन्हें
आज ज़र जो कि दिया करते हैं
*ज़र==धन

दफ़्न महबूब जहाँ हैं 'नासिख़'
क़ब्रें हम चूम लिया करते हैं

~ इमाम बख़्श 'नासिख'


  Feb 26, 2015|e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh