Disable Copy Text

Thursday, October 28, 2021

तू आया तो द्वार भिड़े थे


तू आया तो द्वार भिड़े थे दीप बुझा था आँगन का
सुध बिसराने वाले मुझ को होश कहाँ था तन मन का

जाने किन ज़ुल्फ़ों की घटाएँ छाई हैं मेरी नज़रों में
रोते रोते भीग चला इस साल भी आँचल सावन का

थोड़ी देर में थक जाएँगे नील-कमल सी रेन के पाँव
थोड़ी देर में थम जाएगा राग नदी के झाँझन का

फिर भी मेरी बाँहों की ख़ुशबू हर डाल पे लचकेगी
हर तारा हीरा सा लगेगा मुझ को मेरे कंगन का

तुम आओ तो घर के सारे दीप जला दूँ लेकिन आज
मेरा जलता दिल ही अकेला दीप है मेरे आँगन का

 ‍~ अज़ीज़ बानो दाराब वफ़ा

 Oct1 29, 2021 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

 

No comments:

Post a Comment