चाँद माँगा न कभी हम ने सितारे माँगे
बस वो दो दिन जो तिरे साथ गुज़ारे माँगे
सिर्फ़ इक दाग़-ए-तमन्ना के सिवा कुछ न मिला
दिल ने क्या सोच के नज़रों के इशारे माँगे
हम ने जब जाम उठाया है तो वो याद आया
जिस की ख़ातिर मय-ओ-मीना के सहारे माँगे
ढल गई रात तो ख़्वाब-ए-रुख़-ए-जानाँ टूटा
बुझ गया चाँद तो आँखों ने सितारे माँगे
*महबूबा के चहरे का स्वप्न
उठ गई आँख तो गिर्दाब का दिल डूब गया
खुल गई ज़ुल्फ़ तो मौजों ने किनारे माँगे
*गिर्दाब=भँवर
रात वो हश्र गुलिस्ताँ में उठा है यारो
सुबह हर फूल ने शबनम से शरारे माँगे
~ शाहिद अख़्तर
Mar 11, 2021 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment