Disable Copy Text

Saturday, March 3, 2018

हो के सरशार बहुत इश्क़ से गाएँ होली

Image may contain: one or more people, plant, tree and outdoor

हो के सरशार बहुत इश्क़ से गाएँ होली
इक नए रंग से अपनों को सुनाएँ होली
ले के आई है अजब मस्त अदाएँ होली
मुल्क में आज नए रुख़ से दिखाएँ होली
आज हर शख़्स को देती है सदाएँ होली
दोस्तो आओ चलो ऐसी मनाएँ होली
*सरशार=मस्त; सदाएं=आवाज़ें

मुल्क से फ़िरक़ा-परस्ती को हटा ही डालो
दैर-ओ-काबा के तफ़रक़े को मिटा ही डालो
हिन्द को देश मोहब्बत का बना ही डालो
ये नया गीत ज़माने को सुना ही डालो
डाल दे मुल्क में उल्फ़त की बिनाएँ होली
दोस्तो आओ चलो ऐसी मनाएँ होली
*फ़िरक़ा-परस्ती=साम्यवाद (कम्युनिज़्म); दैर=मंदिर; तफ़रक़े=विरोध

जो मोहब्बत के बुज़ुर्गों ने जलाए थे दिए
पाप की तेज़ हवाओं से वो अब बुझने लगे
आज प्रहलाद के भी होंट नहीं क्यूँ हिलते
हर तरफ़ पूजने वाले हैं कँवल कश्यप के
काश बन जाए गुनाहों की चिताएँ होली
दोस्तो आओ चलो ऐसी मनाएँ होली

हर तरफ़ बहने लगे अम्न-ओ-सुकूँ का दरिया
काश आ जाए बुज़ुर्गों का समय गुज़रा हुआ
रंग हम सब को बदलना है अगर भारत का
आपसी फूट से है देश को फिर से ख़तरा
हम को लाज़िम है कि नफ़रत की जलाएँ होली
दोस्तो आओ चलो ऐसी मनाएँ होली

अपने भारत से ग़रीबी को मिटाना है हमें
अपनी मेहनत से नए दौर को लाना है हमें
देश में नाज का अम्बार लगाना है हमें
कार-ख़ानों में हर इक चीज़ बनाना है हमें
साज़-ए-मेहनत पे नए तर्ज़ से गाएँ होली
दोस्तो आओ चलो ऐसी मनाएँ होली
*नाज=अनाज

हिन्द को आज मोहब्बत की ज़रूरत है 'कँवल'
आज हर शख़्स को उल्फ़त की ज़रूरत है 'कँवल'
अब किसानों को भी हिम्मत की ज़रूरत है 'कँवल'
मुल्क को अब इसी दौलत की ज़रूरत है 'कँवल'
दे रही है यही हर इक को सदाएँ होली
दोस्तो आओ चलो ऐसी मनाएँ होली

~ कँवल डिबाइवी


  Mar 3, 2018 | e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment