Disable Copy Text

Thursday, January 28, 2021

डूबते सूरज का मंज़र वो सुहानी कश्तियाँ

डूबते सूरज का मंज़र वो सुहानी कश्तियाँ
फिर बुलाती हैं किसी को बादबानी कश्तियाँ
*बादबानी=तिरपाल से चलने वाली

इक अजब सैलाब सा दिल के निहाँ-ख़ाने में था
रेत साहिल दूर तक पानी ही पानी कश्तियाँ
*निहाँ-ख़ाने=गुप्तघर

मौज-ए-दरिया ने कहा क्या साहिलों से क्या मिला
कह गईं कल रात सब अपनी कहानी कश्तियाँ

ख़ामुशी से डूबने वाले हमें क्या दे गए
एक अनजाने सफ़र की कुछ निशानी कश्तियाँ

एक दिन ऐसा भी आया हल्क़ा-ए-गिर्दाब में
कसमसा कर रह गईं ख़्वाबों की धानी कश्तियाँ
*हल्क़ा-ए-गिर्दाब=भँवर का चक्र

आज भी अश्कों के इस गहरे समुंदर में 'शमीम'
तैरती फिरती हैं यादों की पुरानी कश्तियाँ

~ शमीम फ़ारूक़ी

Jan 28, 2021 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment