Disable Copy Text

Friday, August 10, 2018

ग्लेनफिडिच

Image may contain: 1 person, closeup

उसने मेरी कमर पर
हाथ रखा,
और कहा
मैं तुम्हारी रूह से प्यार करता हूँ
चेहरे से नहीं
फिर जैसे बेखयाल होकर
हाथ ऊपर को बढ़ाया
और कहा,
तुमसे
वर्जिनिया वूल्फ की-सी महक आती है
और ये भी कहा
उसे बहुत पसंद हैं
फेमिनिस्ट औरतें!
माया एंजेलो उसे उत्तेजित करती है
और मैं भी।

उसने ब्रेख्त की कविता पढ़ी
कहा विश्व एक कम्यून है
और मेरे कन्धों की गोलाई के साथ
पूरा आवर्त (चारों ओर फेरा) घूम गया

फिर बताया कि
कितनी पीली होती है सरसों
और कितना मादक महुआ!
मजदूर का पसीना!
जमीन की खुशबू!
और क्यों वाजिब है
आदिवासी गुस्सा
गरीब की शिकायत

फिर अलमारी से एक
खूबसूरत ग्लास निकालते हुए कहा
ग्लेनफिडिच एक सिंगल माल्ट ह्विस्की है!

~ ज्योत्स्ना मिश्रा

- लंडन में जन्मी (1882), वर्जीनिया वूल्फ की गिनती विश्व की महान महिला लेखिकाओं में होती है।

- बर्तोल्त ब्रेख्त: (जर्मनी, 19 फरवरी - 14 अगस्त 1956 ) एक साथ, एक ही समय में सघन संवेदना के कवि, बेचैन नाटककार, अग्रिम मोर्चे पर जूझते संस्कृतिकर्मी और सजग राजनीतिक अध्येता

- माया एंजेलो: अमेरिकी (अफ्रीका मूल की) कवयित्री, समाजसेवी, मनोरंजक, और अपनी आत्मकथाओं और कविताओं के लिए प्रसिद्ध लेखिका


  Aug 10, 2018 | e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment