Disable Copy Text

Friday, March 15, 2019

यूँ वक़्त गुज़रता है

Image may contain: 1 person, standing, outdoor and nature

यूँ वक़्त गुज़रता है
फ़ुर्सत की तमन्ना में
जिस तरह कोई पत्ता
बहता हुआ दरिया में
साहिल के क़रीब आ कर
चाहे कि ठहर जाऊँ
और सैर ज़रा कर लूँ
उस अक्स-ए-मोशज्जर की
जो दामन-ए-दरिया पर
ज़ेबाइश-ए-दरिया है
या बाद का वो झोंका
जो वक़्फ़-ए-रवानी है
इक बाग़ के गोशे में
चाहे कि यहाँ दम लूँ
दामन को ज़रा भर लूँ
उस फूल की ख़ुशबू से
जिस को अभी खिलना है
फ़ुर्सत की तमन्ना में
यूँ वक़्त गुज़रता है

*अक्स=प्रतिबिम्ब; मोशज्जर= एक पत्थर जिस पर प्रायः वृक्षों के चित्र बने होते हैं; बाद-हवा; वक़्फ़-ए-रवानी=(हवा) चलने की पृवत्ति; गोशा=कोना; ज़ेबाइश=सज्जा

अफ़्कार मईशत के
फ़ुर्सत ही नहीं देते
मैं चाहता हूँ दिल से
कुछ कस्ब-ए-हुनर कर लूँ
गुल-हा-ए-मज़ामीं से
दामान-ए-सुख़न भर लूँ
है बख़्त मगर वाज़ूँ
फ़ुर्सत ही नहीं मिलती
फ़ुर्सत को कहाँ ढूँडूँ
फ़ुर्सत ही का रोना है
फिर जी में ये आती है
कुछ ऐश ही हासिल हो
दौलत ही मिले मुझ को
वो काम कोई सोचूँ
फिर सोचता ये भी हूँ
ये सोचने का धंदा
फ़ुर्सत ही में होना है
फ़ुर्सत ही नहीं देते
अफ़्कार मईशत के

*अफ़्कार=चिंताएँ; मईशत=जीविका(म’आश); कस्ब-ए-हुनर=; गुल-हा-ए-मज़ामीं=फूलों के मज़मून से; बख़्त=किस्मत; वाज़ूँ=उलटी हुई

~ हफ़ीज़ जालंधरी


 Mar 15, 2019 | e-kavya.blogspot.com
 Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment