Disable Copy Text

Sunday, April 21, 2019

ज़ालिम की हिमायत न करेंगे

Image may contain: 1 person

मर जाएँगे ज़ालिम की हिमायत न करेंगे
अहरार कभी तर्क-ए-रिवायत न करेंगे

*हिमायत=पक्षपात; अहरार=आज़ाद लोग; तर्क-ए-रिवायत=परम्परा से अलग जा कर कुछ करना

क्या कुछ न मिला है जो कभी तुझ से मिलेगा
अब तेरे न मिलने की शिकायत न करेंगे

शब बीत गई है तो गुज़र जाएगा दिन भी
हर लहज़ा जो गुज़री वो हिकायत न करेंगे

ये फ़क़्र दिल-ए-ज़ार का एवज़ाना बहुत है
शाही नहीं माँगेंगे विलायत न करेंगे

*फ़क़्र=ग़रीब; दिल-ए-ज़ार=व्यथित हृदय; एवज़ाना=हर्ज़ाना

हम शैख़ न लीडर न मुसाहिब न सहाफ़ी
जो ख़ुद नहीं करते वो हिदायत न करेंगे

*मुसाहिब=बड़े आदमियों के साथ बैठने वाला; सहाफ़ी=पत्रकार

~ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


 Apr 21, 2019 | e-kavya.blogspot.com
 Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment