Disable Copy Text

Saturday, November 9, 2019

सुबह का तारा

Image may contain: sky, ocean, twilight, outdoor, water and nature

वक़्त-ए-सहर, ख़ामोश धुँदलका नाच रहा है सेहन-ए-जहाँ में
ताबिंदा, पुर-नूर सितारे, जगमग जगमग करते करते
हार चुके हैं अपनी हिम्मत, डूब चुके हैं बहर-ए-फ़लक में
तारीकी के तूफ़ानों में अपनी कश्ती खेते खेते

*सहन-ए-जहाँ=आँगन; ताबिंदा=प्रकाशमान; बाहर-ए-फ़लक=आकाश के समुद्र; तारीकी=अँधेरा

लेकिन इक बा-हिम्मत तारा अब भी आँखें खोल रहा है
अब भी जहाँ को देख रहा है अपनी मस्ताना नज़रों से
जैसे किसी तालाब में लचके कोई शगुफ़्ता फूल कँवल का
जैसे बेले की शाख़ों में दूर से एक शगूफ़ा चमके

*बाँ-हिम्मत=साहसी; शगुफ़्ता=खिला हुआ; शगूफ़ा=कली

वक़्त-ए-सहर, ख़ामोश धुँदलका एक सितारा काँप रहा है
जैसे कोई बोसीदा कश्ती तूफ़ानों में डोल रही हो
कोई दिया रौशन हो जैसे क़ब्रिस्तान में ताक़-ए-लहद पर
जिस की लौ अंजाम के डर से घटती हो और थर्राती हो

*बोसीदा=फटे-हाल; लहद=क़ब्र

वक़्त-ए-सहर ख़ामोश धुँदलका एक सितारा काँप रहा है
रुख़ पर जिस के खेल रहा है अब भी तबस्सुम हल्का हल्का
वो आया इक नूर का धारा जल्वों की बूँदें बरसाता
जगमग जगमग करता करता डूब गया मासूम सितारा

~ रिफ़अत सरोश


 Nov 10, 2019 | e-kavya.blogspot.com
 Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment