Disable Copy Text

Friday, November 20, 2020

एक सितम और लाख अदाएँ

एक सितम और लाख अदाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
तिरछी निगाहें तंग क़बाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
*क़बाएँ=कपड़े

हिज्र में अपना और है आलम अब्र-ए-बहाराँ दीदा-ए-पुर-नम
ज़िद कि हमें वो आप बुलाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
*हिज्र=विछोह; आलम=हाल; अब्र-ए-बहाराँ=बरसात के बादल; दीदा-ए-पुर-नम=भीगी आँखें

अपनी अदा से आप झिजकना अपनी हवा से आप खटकना
चाल में लग़्ज़िश मुँह पे हयाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
*लग़्ज़िश=अपराध

हाथ में आड़ी तेग़ पकड़ना ताकि लगे भी ज़ख़्म तो ओछा
क़स्द कि फिर जी भर के सताएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
तेग़=तलवार; क़स्द=इरादा

काली घटाएँ बाग़ में झूले धानी दुपट्टे लट झटकाए
मुझ पे ये क़दग़न आप न आएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
क़दग़न=रोक, प्रतिबंध

पिछले पहर उठ उठ के नमाज़ें नाक रगड़नी सज्दों पे सज्दे
जो नहीं जाएज़ उस की दुआएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने

'शाद' न वो दीदार-परस्ती और न वो बे-नश्शा की मस्ती
तुझ को कहाँ से ढूँढ के लाएँ उफ़ री जवानी हाए ज़माने
*दीदार-परस्ती=दर्शनाभिलाषी; बे-नश्शा=बिना नशा किये

~ शाद अज़ीमाबादी

Nov 20, 2020| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
 

No comments:

Post a Comment