
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
प्यार की राह के हमसफ़र
किस तरह बन गये अजनबी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
फूल क्यूँ सारे मुरझा गये
किस लिये बुझ गई चाँदनी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
कल जो बाहों में थी
और निगाहों में थी
अब वो गर्मी कहाँ खो गई
न वो अंदाज़ है
न वो आवाज़ है
अब वो नर्मी कहाँ खो गई
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
बेवफ़ा तुम नहीं
बेवफ़ा हम नहीं
फिर वो जज़्बात क्यों सो गये
प्यार तुम को भी है
प्यार हम को भी है
फ़ासले फिर ये क्यों हो गये
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
~ जावेद अख़्तर
Jun 10, 2015| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
Nicely rendered by Chitra and Jagjit:
Saath Saath - 1982
https://www.youtube.com/watch?v=tl2yyeel9_c
No comments:
Post a Comment