
नवाज़िश, करम, शुक्रिया मेहरबानी
मुझे बख़्श दी आपने ज़िन्दगानी !
*नवाज़िश=अनुकंपा; करम= कृपा
जवानी की जलती हुई दोपहर में
ये ज़ुल्फ़ों के साये घनेरे-घनेरे,
अजब धूप छाँव का आलम है तारी
महकता उजाला चमकते अँधेरे,
ज़मीं का फ़ज़ा हो गई आसमानी !
*तारी= संयोग
लबों की ये कलियाँ खिली-अधखिली सी
ये मख़मूर आँखें गुलाबी-गुलाबी,
बदन का ये कुंदन सुनहरा-सुनहरा
ये कद है कि छूटी हुई माहताबी,
हमेशा सलामत रहे या जवानी !
*मख़मूर=मादक
~ हिमायत अली शाएर
Jun 23, 2015| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment