चलो ये तो सलीका है बुरे को मत बुरा कहिए
मगर उनकी तो ये ज़िद है हमें तो अब ख़ुदा कहिए
सलीकेमन्द लोगों पे यूँ ओछे वार करना भी
सरासर बदतमीज़ी है इसे मत हौसला कहिए
तुम्हारे दम पै जीते हम तो यारों कब के मर जाते
अगर ज़िंदा हैं क़िस्मत से बुजुर्गों की दुआ कहिए
हमारा नाम शामिल है वतन के जाँ-निसारों में
मगर यूँ तंग-नज़री से हमें मत बेवफ़ा कहिए
*जाँ-निसार=जान न्योछावर करना; तंग-नज़री=संकीर्ण-दृष्टि, ओछा पन
तुम्हीं पे नाज़ था हमको वतन के मो'तबर लोगों
चमन वीरान-सा क्यूँ है गुलों को क्या हुआ कहिए
*मो'तबर=प्रतिष्ठित
किसी की जान ले लेना तो इनका शौक है ‘आज़ाद’
जिसे तुम क़त्ल कहते हो उसे इनकी अदा कहिए
~ अज़ीज़ आज़ाद
मगर उनकी तो ये ज़िद है हमें तो अब ख़ुदा कहिए
सलीकेमन्द लोगों पे यूँ ओछे वार करना भी
सरासर बदतमीज़ी है इसे मत हौसला कहिए
तुम्हारे दम पै जीते हम तो यारों कब के मर जाते
अगर ज़िंदा हैं क़िस्मत से बुजुर्गों की दुआ कहिए
हमारा नाम शामिल है वतन के जाँ-निसारों में
मगर यूँ तंग-नज़री से हमें मत बेवफ़ा कहिए
*जाँ-निसार=जान न्योछावर करना; तंग-नज़री=संकीर्ण-दृष्टि, ओछा पन
तुम्हीं पे नाज़ था हमको वतन के मो'तबर लोगों
चमन वीरान-सा क्यूँ है गुलों को क्या हुआ कहिए
*मो'तबर=प्रतिष्ठित
किसी की जान ले लेना तो इनका शौक है ‘आज़ाद’
जिसे तुम क़त्ल कहते हो उसे इनकी अदा कहिए
~ अज़ीज़ आज़ाद
May 20, 2015|e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment