तुम्हारी आँखें शरारती हैं
तुम अपने पीछे छुपे हुए हो
बग़ौर देखूँ तुम्हें तो मुझ को
शरारतों पर उभारती हैं
तुम्हारी आँखें शरारती हैं
*बग़ौर=ध्यान से
लहू को शोला-ब-दस्त कर दें
ये पत्थरों को भी मस्त कर दें
हयात की सूखती रुतों में
बहार का बंद-ओ-बस्त कर दें
कभी गुलाबी कभी सुनहरी
समुंदरों से ज़ियादा गहरी
तहों में अपनी उतारती हैं
तुम्हारी आँखें शरारती हैं
*ब-दस्त=हाथ में
हया भी है उन में शोख़ियाँ भी
ये राज़ भी अपनी तर्जुमाँ भी
रियासत-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ की हैं
रेआया भी और हुक्मराँ भी
वो खो गया ये मिली हैं जिस को
ये जीतना चाहती है जिस को
उसी से दर-असल हारती हैं
तुम्हारी आँखें शरारती हैं
* रेआया, हुक्मराँ=प्रजा और राजा
कशिश का वो दायरा बनाएँ
हवास जिस से निकल न पाएँ
मैं अपने अंदर बिखर सा जाऊँ
समेटने भी न मुझ को आएँ
अजब है अंजान-पन भी उन का
मैं उन का और मेरा फ़न भी उन का
ख़मोश रह कर पुकारती हैं
तुम्हारी आँखें शरारती हैं
*हवास=चेतना (होशो-हवास)
~ मुज़फ़्फ़र वारसी
Sep 2, 2018 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment