Disable Copy Text

Thursday, August 15, 2019

आज़ादी

Image may contain: sky, cloud and text

आज हम सब शाद हैं अपना वतन आज़ाद है
हम हैं बुलबुल जिस चमन के वो चमन आज़ाद है
आज आज़ादी का दिन है आओ हम ख़ुशियाँ मनाएँ
नाच आज़ादी का नाचें गीत आज़ादी के गाएँ
थी घटा छाई हुई अंधेर की वो छट गई
तेग़-ए-आज़ादी से ज़ंजीर-ए-ग़ुलामी कट गई
*शाद=प्रसन्न; तेग़=तलवार

आज वो दिन है हुई थी देश की जनता की जीत
आज ही के दिन चली थी इस में आज़ादी की रीत
आज वो दिन है तराने ऐश के इशरत के गाएँ
आज वो दिन है कि तानें मिल के ख़ुशियों की उड़ाएँ
क़ौम जो आज़ाद है दुनिया में इज़्ज़त उस की है
आन उस की शान उस की और अज़्मत उस की है
* इशरत=ख़ुशी; अज़्मत=प्रतिष्ठा

देश के बच्चे भी ख़ुश हैं क्यों न हो इन की ख़ुशी
खिल गई है फूल बन कर आज हर दिल की कली
दिल लगी है चहल है और हर तरफ़ हैं क़हक़हे
हैं ये बुलबुल इस चमन के कर रहे हैं चहचहे
दिल में जज़्बा है जवाँ हो कर सभी आगे बढ़ें
अज़्म है ये जान-ओ-दिल से देस की ख़िदमत करें
*अज़्म=दृढ़ निश्चय

अम्न-ओ-आज़ादी का हम पैग़ाम दुनिया को सुनाएँ
देस की अपने बड़ाई अपने कामों से दिखाएँ
फ़र्ज़ अपना हम करें दिल से अदा और जान से
हो वफ़ादारी हमारी अपने हिन्दोस्तान से
एक इक बच्चा गई हो इल्म का चर्चा बढ़े
एक इक बच्चा धनी हो देस की सेवा करे
*अम्न=शांति

एक इक बच्चा रहे बढ़ चढ़ के गुन और ज्ञान में
इक से इक बढ़ कर दिखाए आप को विज्ञान में
आओ 'नय्यर' देस के बच्चों की झुरमुट में तुम आओ
आओ आओ नज़्म आज़ादी की बच्चों को सुनाओ
आओ सब ना'रा लगाएँ ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
आओ हम सब मिल के गाएँ ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान

~ मोहम्मद शफ़ीउद्दीन नय्यर


 Aug 15, 2019 | e-kavya.blogspot.com
 Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment