Disable Copy Text

Thursday, December 17, 2020

आते ही तू ने घर के फिर

आते ही तू ने घर के फिर जाने की सुनाई
रह जाऊँ सुन न क्यूँकर ये तो बुरी सुनाई

मजनूँ ओ कोहकन के सुनते थे यार क़िस्से
जब तक कहानी हम ने अपनी न थी सुनाई
*कोहकन=फ़रहाद का दूसरा नाम

शिकवा किया जो हम ने गाली का आज उस से
शिकवे के साथ उस ने इक और भी सुनाई

कुछ कह रहा है नासेह क्या जाने क्या कहेगा
देता नहीं मुझे तो ऐ बे-ख़ुदी सुनाई
*नासेह=नसीहत देने वाला

कहने न पाए उस से सारी हक़ीक़त इक दिन
आधी कभी सुनाई आधी कभी सुनाई

सूरत दिखाए अपनी देखें वो किस तरह से
आवाज़ भी न हम को जिस ने कभी सुनाई

क़ीमत में जिंस-ए-दिल की माँगा जो 'ज़ौक़' बोसा
क्या क्या न उस ने हम को खोटी-खरी सुनाई
*जिंस-ए-दिल=दिल जैसी चीज़

~ शेख़ इब्राहीम ज़ौक़

Dec 17, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
 

No comments:

Post a Comment