Disable Copy Text

Monday, December 21, 2020

तिरी तिरछी नज़र का तीर है

तिरी तिरछी नज़र का तीर है मुश्किल से निकलेगा
दिल उस के साथ निकलेगा अगर ये दिल से निकलेगा

शब-ए-ग़म में भी मेरी सख़्त-जानी को न मौत आई
तिरा काम ऐ अजल अब ख़ंजर-ए-क़ातिल से निकलेगा
*सख़्त-जानी=कर्मठ जान

निगाह-ए-शौक़ मेरा मुद्दआ तू उन को समझा दे
मिरे मुँह से तो हर्फ़-ए-आरज़ू मुश्किल से निकलेगा
*निगाह-ए-शौक़=देखने की तमन्ना;

कहाँ तक कुछ न कहिए अब तो नौबत जान तक पहुँची
तकल्लुफ़-बर-तरफ़ ऐ ज़ब्त नाला दिल से निकलेगा
*तकल्लुफ़-बर-तरफ़=औपचारिकता, एक तरफ; ज़ब्त=संयम; नाला=पुकार;

तसव्वुर क्या तिरा आया क़यामत आ गई दिल में
कि अब हर वलवला बाहर मज़ार-ए-दिल से निकलेगा
*तसव्वुर=कल्पना; वलवला=आवेश

न आएँगे वो तब भी दिल निकल ही जाएगा 'फ़ानी'
मगर मुश्किल से निकलेगा बड़ी मुश्किल से निकलेगा

~ फ़ानी बदायुनी

Dec 20, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
 

No comments:

Post a Comment