Disable Copy Text

Saturday, May 2, 2020

जब तक ये मोहब्बत में बदनाम नहीं


जब तक ये मोहब्बत में बदनाम नहीं होता
इस दिल के तईं हरगिज़ आराम नहीं होता

आलम से हमारा कुछ मज़हब ही निराला है
यानी हैं जहाँ हम वाँ इस्लाम नहीं होता

कब वादा नहीं करतीं मिलने का तिरी आँखें
किस रोज़ निगाहों में पैग़ाम नहीं होता

बाल अपने बढ़ाते हैं किस वास्ते दीवाने
क्या शहर-ए-मोहब्बत में हज्जाम नहीं होता

मिलता है कभी बोसा ने गाली ही पाते हैं
मुद्दत हुई कुछ हम को इनआम नहीं होता

साक़ी के तलत्तुफ़ ने आलम को छकाया है
लबरेज़ हमारा ही इक जाम नहीं होता
*तलत्तुफ़=मेहरबानी; लबरेज़=लबालब

क्यूँ तीरगी-ए-ताले कुछ तू भी नहीं करती
ये रोज़-ए-मुसीबत का क्यूँ शाम नहीं होता
*तीरगी=अंधेरा

फिर मेरी कमंद उस ने डाले ही तुड़ाई है
वो आहु-ए-रम-ख़ुर्दा फिर राम नहीं होता
*कमंद=फ़ंदा; आहु-ए-रम-ख़ुर्दा=दूर हुई जाती (प्रेयसी); राम=वशीभूत

ने इश्क़ के क़ाबिल हैं ने ज़ोहद के दर्खुर हैं
ऐ 'मुसहफ़ी' अब हम से कुछ काम नहीं होता
*ज़ोहद=धर्म-पालन, दर्खुर=लायक

~ मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

May 2, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment