Disable Copy Text

Tuesday, June 16, 2020

यक़ीन टूट चुका है


यक़ीन टूट चुका है गुमान बाक़ी है
हमारे सर पे अभी आसमान बाक़ी है

चले तो आए हैं हम ख़्वाब से हक़ीक़त तक
सफ़र तवील था अब तक थकान बाक़ी है
*तवील=लम्बा

उन्हें ये ज़ो'म कि फ़रियाद का चलन न रहा
हमें यक़ीन कि मुँह में ज़बान बाक़ी है
*ज़ो’म=घमंड

हर एक सम्त से पथराव है मगर अब तक
लहूलुहान परिंदे में जान बाक़ी है
*सम्त=तरफ़

फ़साना शहर की ता'मीर का सुनाने को
गली के मोड़ पे टूटा मकान बाक़ी है
*तामीर=निर्माण

मिला न जो हमें क़ातिल की आस्तीं पे 'हसन'
उसी लहू का ज़मीं पे निशान बाक़ी है

~ हसन कमाल

Jun 16, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment