सब में हूँ फिर किसी से सरोकार भी नहीं
ग़ाफ़िल अगर नहीं हूँ तो होश्यार भी नहीं
*ग़ाफ़िल=असावधान
क़ीमत अगर वो देते हैं तकरार भी नहीं
कुछ हम को दिल के देने में इंकार भी नहीं
*तकरार=वाद-विवाद
निस्बत है जिस्म ओ रूह की अल्लाह-रे इत्तिहाद
सुब्हा अगर नहीं है तो ज़ुन्नार भी नहीं
*निस्बत=सम्बंध; इत्तिहाद=मिलन; ज़ुन्नर=जनेऊ
बैठा हूँ उस की याद में भूला हूँ ग़ैर को
ज़ाहिद अगर नहीं हूँ रिया-कार भी नहीं
*ज़ाहिद=धर्म का पालक; रिया-कार=पाखंडी
जाएँ वो क़त्ल-ए-ग़ैर को हम रश्क से मरें
ऐसी तो अपनी जान से बेज़ार भी नहीं
*रश्क=ईर्ष्या; बेज़ार=ऊबे हुए
आना हो आओ वर्ना ये कह दो न आएँगे
सुन लो ये दो ही बातें हैं तूमार भी नहीं
*तूमार=लम्बा पत्र
सौदा तमाम हो गया बाज़ार उठ गया
वो दिल भी अब नहीं वो ख़रीदार भी नहीं
तर्ज़-ए-जफ़ा भी भूल गई क्या वफ़ा के साथ
दिल-दार गर नहीं हो दिल-आज़ार भी नहीं
*तर्ज़-ए-ज़फ़ा=बेवफ़ाई का तरीका; दिल-आज़ार=दिल दुखाने वाला
लेंगे हज़ार दर से पलट कर दर-ए-मुराद
मुनइम न दें तो क्या तिरी सरकार भी नहीं
*दर-ए-मुराद=इच्छाओं का द्वार; मुनइम=इमानम देने वाला
भेजेंगे हस्ब-ए-हाल उन्हें गो न लिख सकें
क्या दामन और दीदा-ए-ख़ूँ-बार भी नहीं
*हस्ब-ए-हाल=हालात के अनुसार; दीदा-ए-ख़ूँ-बार=दर्द की वज़ह से आँसू
बुलबुल चमन को देख ख़िज़ाँ के सितम को देख
गुल का तो ज़िक्र क्या है कहीं ख़ार भी नहीं
आज़ाद हैं शराब के आदी नहीं 'हबीब'
अहबाब गर पिलाएँ तो इंकार भी नहीं
*अहबाब=मित्र लोग
~ हबीब मूसवी
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment