फ़ैज़ पहुँचे हैं जो बहारों से
पूछते क्या हो दिल-निगारों से
फ़ैज़=भलाई, यश; दिल-निगारों=दिल में बने नक़्श
आशियाँ तो जला मगर हम को
खेलना आ गया शरारों से
*शरारों=चिंगारियाँ
क्या हुआ ये कि ख़ूँ में डूबी हुई
लपटें आती हैं लाला-ज़ारों से
*लाला-ज़ारों=फूलों के बाग़ान
उन में होते हैं क़ाफ़िले पिन्हाँ
दिल-शिकस्ता न हो ग़ुबारों से
*पिन्हाँ=छुपे हुए; दिल-शिकस्ता=टूटा दिल
है यहाँ कोई हौसले वाला
कुछ पयाम आए हैं सितारों से
हम से मेहर-ओ-वफ़ा की बात करो
होश की बात होशयारों से
*मेहर-ए-वफ़ा=प्रेम और वफ़ा
कू-ए-जानाँ हो दैर हो कि हरम
कब मफ़र है यहाँ सहारों से
*कू-ए-जानाँ=प्रेमिका की गली; दैर=मंदिर; हरम=काबा; मफ़र=बचाव
~ हबीब अहमद सिद्दक़ी
पूछते क्या हो दिल-निगारों से
फ़ैज़=भलाई, यश; दिल-निगारों=दिल में बने नक़्श
आशियाँ तो जला मगर हम को
खेलना आ गया शरारों से
*शरारों=चिंगारियाँ
क्या हुआ ये कि ख़ूँ में डूबी हुई
लपटें आती हैं लाला-ज़ारों से
*लाला-ज़ारों=फूलों के बाग़ान
उन में होते हैं क़ाफ़िले पिन्हाँ
दिल-शिकस्ता न हो ग़ुबारों से
*पिन्हाँ=छुपे हुए; दिल-शिकस्ता=टूटा दिल
है यहाँ कोई हौसले वाला
कुछ पयाम आए हैं सितारों से
हम से मेहर-ओ-वफ़ा की बात करो
होश की बात होशयारों से
*मेहर-ए-वफ़ा=प्रेम और वफ़ा
कू-ए-जानाँ हो दैर हो कि हरम
कब मफ़र है यहाँ सहारों से
*कू-ए-जानाँ=प्रेमिका की गली; दैर=मंदिर; हरम=काबा; मफ़र=बचाव
~ हबीब अहमद सिद्दक़ी
Jun 28, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment