Disable Copy Text

Monday, July 13, 2020

शायद जगह नसीब हो


शायद जगह नसीब हो उस गुल के हार में
मैं फूल बन के आऊँगा अब की बहार में

गुंधवा के दिल को लाए हैं फूलों के हार में
ये हार उन को नज़्र करेंगे बहार में

मैं दिल की क़द्र क्यूँ न करूँ हिज्र-ए-यार में
उन की सी शोख़ियाँ हैं इसी बे-क़रार में
*हिज्र-ए-यार=जुदाई

तन्हा मिरे सताने को रह जाए क्यूँ ज़मीं
ऐ आसमान तू भी उतर आ मज़ार में

ऐ दर्द दिल को छेड़ के फिर बार बार छेड़
है छेड़ का मज़ा ख़लिश-ए-बार-बार में
*ख़लिश=चुभन

क्या जाने रहमतों ने लिया किस तरह हिसाब
दो चार भी गुनाह न निकले शुमार में
*रहमत=ईश्वर की कृपा

'सीमाब' बे-तड़प सी तड़प हिज्र-ए-यार में
क्या बिजलियाँ भरी हैं दिल-ए-बे-क़रार में

~ सीमाब अकबराबादी

Jul 13, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment