Disable Copy Text

Friday, July 3, 2020

ज़िंदगी है तो कोई बात नहीं


ज़िंदगी है तो कोई बात नहीं है ऐ दोस्त!

ज़िंदगी है तो बदल जाएँगे ये लैल ओ नहार
ये शब ओ रोज़, मह ओ साल गुज़र जाएँगे
हम से बे-मेहर ज़माने की नज़र के अतवार
आज बिगड़े हैं तो इक रोज़ सँवर जाएँगे
फ़ासलों मरहलों राहों की जुदाई क्या है
दिल मिले हैं तो निगाहों की जुदाई क्या है

*लैल ओ नहार=रात और दिन; बे-मेहर=प्यार रहित; अतवार=व्यवहार; मरहलों=पड़ाव

कुल्फ़त-ए-ज़ीस्त से इंसान परेशाँ ही सही
ज़ीस्त आशोब-ए-ग़म-ए-मर्ग का तूफ़ाँ ही सही
मिल ही जाता है सफ़ीनों को किनारा आख़िर
ज़िंदगी ढूँड ही लेती है सहारा आख़िर
इक न इक रोज़ शब-ए-ग़म की सहर भी होगी
ज़िंदगी है तो मसर्रत से बसर भी होगी

*कुल्फ़त-ए-ज़ीस्त=ज़िंदगी की परेशानियाँ; आशोब-ए-ग़म-ए-मर्ग=मृत्यु के दुख की उथल पुथल; सफ़ीना=नाव; शब-ए-ग़म=दुखों की रात; मसर्रत=ख़ुशी

ज़िंदगी है तो कोई बात नहीं है ऐ दोस्त!

~ सूफ़ी तबस्सुम

Jul 04, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment