देखता हूँ फूल और काँटे ब-हर-सू आज भी
याद करता हूँ तिरी ख़ुश्बू तिरी ख़ू आज भी
*ख़ू=आदत
जाने क्यूँ जलती सुलगती शाम के ऐवान में
फैल जाती है तिरी बातों की ख़ुश्बू आज भी
*एवान=महल
याद करता हूँ तिरी ख़ुश्बू तिरी ख़ू आज भी
*ख़ू=आदत
जाने क्यूँ जलती सुलगती शाम के ऐवान में
फैल जाती है तिरी बातों की ख़ुश्बू आज भी
*एवान=महल
ज़ीस्त के ख़स्ता शिकस्ता गुम्बदों में गाह-गाह
गूँजता है तेरी आवाज़ों का जादू आज भी
*ज़ीस्त=जीवन; शिकस्ता=टूटा-फूटा; गाह-गाह= कोई विशिष्ट स्थान
ज़ुल्फ़ कब की आतिश-ए-अय्याम से कुम्हला गई
ज़ुल्फ़ का साया नहीं ढलता सर-ए-मू आज भी
*आतिश-ए-अय्याम=वक़्त की आग; सर-ए-मू=ज़रा सा भी, किंचितमात्र
तू ने पाने हाथ में जिस पर लिखा था मेरा नाम
वो सनोबर लहलहाता है लब-ए-जू आज भी
*सनोबर=पाइन का वृक्ष; लब-ए-जू=पानी के किनारे
वो तिरा पल-भर को मिलना फिर बिछड़ने के लिए
दिल की मुट्ठी में है इस लम्हे का जुगनू आज भी
मुद्दतें गुज़रीं मगर ऐ दोस्त तेरे नाम पर
डोल जाती है मिरे दिल की तराज़ू आज भी
~ ख़ुर्शीद रिज़वी
Aug 09, 2020 | e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment