Disable Copy Text

Sunday, September 6, 2020

शब के आवारा-गर्द शहज़ादे

 

शब के आवारा-गर्द शहज़ादे
जा छुपे अपनी ख़्वाब-गाहों में
पड़ गए हैं गुलाबी डोरे से
रात की शबनमी निगाहों में

सीम तन अप्सराओं के झुरमुट
महव-ए-परवाज़ हैं फ़ज़ाओं में
रात-रानी की दिल-नशीं ख़ुश्बू
घुल गई मनचली हवाओं में
*सीम तन=चाँदी से बदन; महव-ए-परवान=उड़ान में

झील की बे-क़रार जल-परियाँ
आ के साहिल को चूम जाती हैं
दम-ब-दम मेरी डूबती नज़रें
तेरी राहों पे घूम जाती हैं

मुंतज़िर है उदास पगडंडी
एक संगीत रेज़ आहट की
राह तकती हैं अध-खुली कलियाँ
तेरी मासूम मुस्कुराहट की
*मुंतज़िर=इंतज़ारे में; रेज़=जो बिखर जाए

जाने कितने ही रत-जगे बीते
आरज़ूओं की नर्म जानों पर
सो गए थक के दर्द के मारे
आस की खुरदुरी चटानों पर

~ शाहिद अख़्तर 
 
  Sep 06, 2020| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

 

No comments:

Post a Comment