हज़ारों साल बीते
मिरी ज़रख़ेज़ (उपजाऊ) धरती के सिंघासन पर
बिराजे देवताओं के सरापे (रूप) साँवले थे
मगर उस वक़्त भी कुछ हुस्न का मेआ'र (स्तर) ऊँचा था
हिमाला की हसीं बेटी उन्हें भाई
बृन्दाबन की धरती पर
थिरकती नाचती राधा
बसी थी कृष्ण के दिल में
उन्हें भी हुस्न की मन-मोहनी मूरत पसंद आई
मगर उन को ख़ुदा होते हुए भी ये ख़बर कब थी
कि उन की आने वाली नस्ल पर उन का सरापा (सर से पाँव तक)
बहुत गहरा असर है छोड़ने वाला
हज़ारों साल बीते
मगर अब भी हमारी साँवली रंगत
तिरा वरदान हो गोया
हमारा हम-सफ़र भी किसी पारो
किसी राधा का अंधा ख़्वाब
आँखों में बसाए
लिए कश्कोल (भीख का कटोरा) हाथों में
फिरे बस्ती की गलियों में
हम अब किस ज़ो'म (घमंड) में पूजा की थाली में
दिए रख कर
तिरी चौखट पे आएँ
सर झुकाएँ
उतारें आरती तेरी
हमारे बख़्त (भाग्य) पर तेरा ये श्यामल रंग
इक आसेब (भूत-प्रेत) की सूरत मुसल्लत (लगातार) है
हम अब तो डर के मारे
आइनों से मुँह छुपाए फिर रहे हैं
~ कहकशाँ तबस्सुम
Sep 27, 2020| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment