Disable Copy Text

Monday, September 11, 2017

अगर तुम दिल हमारा ले के पछताए



अगर तुम दिल हमारा ले के पछताए तो रहने दो
न काम आए तो वापस दो जो काम आए तो रहने दो

मिरा रहना तुम्हारे दर पे लोगों को खटकता है
अगर कह दो तो उठ जाऊँ जो रहम आए तो रहने दो

कहीं ऐसा न करना वस्ल का वा'दा तो करते हो
कि तुम को फिर कोई कुछ और समझाए तो रहने दो
*वस्ल=मिलन

दिल अपना बेचता हूँ वाजिबी दाम उस के दो बोसे
जो क़ीमत दो तो लो क़ीमत न दी जाए तो रहने दो
*वाजिबी=उचित

दिल-ए-'मुज़्तर' की बेताबी से दम उलझे तो वापस दो
अगर मर्ज़ी भी हो और दिल न घबराए तो रहने दो

~ मुज़्तर ख़ैराबादी

  Sep 11, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment