Disable Copy Text

Sunday, September 10, 2017

बैठी छज्जे पर चिड़िया

Image may contain: 1 person, bird and sky

बैठी छज्जे पर चिड़िया
जाने किसको
टेर रही है
बैठी छज्जे पर चिड़िया

हमने बहुत बार देखा
उसको आते-जाते घर में
उड़ती फिरती --
पता नहीं कितनी ताक़त
उसके पर में

तिनके-तिनके
धूप हवा में
बिखराती दिन-भर चिड़िया

यह चिड़या सूरज की बेटी
इसके पंख सुनहले हैं
जोत उन्हीं की
जिससे दमके
सारे महल-दुमहले हैं

मंदिर में
आरती जगाती
रोज सुबह आकर चिड़िया

चमक रहे हीरे-पन्ने
चिड़या की उजली आँखों में
रात हुए
है यही दमकती
आम-नीम की शाखों में

आधी-रात
चन्द्रमा उगता
होती इच्छा घर चिड़िया।


~ कुमार रवींद्र


  Aug 28, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment