Disable Copy Text

Friday, January 19, 2018

आप उसे फोन करें, तो

Image may contain: 1 person, closeup

आप उसे फोन करें, तो
कोई जरूरी नहीं कि
उसका फोन खाली हो।
हो सकता है उस वक्त
वह चाँद से बतिया रही हो
या तारों को फोन लगा रही हो।

वह थोड़ा धीरे बोल रही है
संभव है इस वक्त वह किसी भौंरे से
कह रही हो अपना संदेश,
हो सकता है वह लंबी, बहुत लंबी बातों में
मशगूल हो,
हो सकता है
एक कटा पेड़
कटने पर होने वाले अपने
दुखों का उससे कर रहा हो बयान।
बाणों से विंधा पखेरू
मरने के पूर्व उससे अपनी अंतिम
बात कह रहा हो।

आप फोन करें तो हो सकता है
एक मोहक गीत आपको थोड़ी देर
चकमा दे और थोड़ी देर बाद
नेटवर्क बिजी बताने लगे,
यह भी हो सकता है एक छली
उसके मोबाइल पर फेंक रहा हो
छल का पासा।

पर यह भी हो सकता है कि एक फूल
उससे काँटे से होने वाली
अपनी रोज रोज की लड़ाई के
बारे में बतिया रहा हो,
या कि रामगिरि पर्वत से
चल कोई हवा
उसके फोन से होकर आ रही हो,
याकि चातक, चकवा, चकोर उसे
बार बार फोन कर रहे हों।

यह भी संभव है कि
कोई गृहणी रोटी बनाते वक्त भी,
उससे बातें करने का लोभ संवरण
न कर पाये,
और आपके फोन से उसका फोन टकराये
आपका फोन कट जाये।

हो सकता है उसका फोन
आपसे ज्यादा
उस बच्चे के लिए जरूरी हो,
जो उसके साथ हँस-हँस
मलय नील में बदल जाना चाहता हो,
वह गा रही हो किसी साहिल का गीत।

या हो सकता है कोई साहिल उसके
फोन पर, गा रहा हो,
उसके लिए प्रेमगीत
या कि कोई पपीहा
कर रहा हो उसके फोन पर
पीउ-पीउ,
आप फोन करें तो कोई जरूरी
नहीं कि
उसका फोन खाली हो।

~‍ बद्री नारायण

  Jan 19, 2018| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment