Disable Copy Text

Saturday, November 7, 2015

बेपर्दा नज़र आयीं जो कल

बेपर्दा नज़र आयीं जो कल चंद बीवियाँ
अकबर ज़मीं में ग़ैरते-क़ौमी से गड़ गया
पूछा जो उनसे आपका पर्दा किधर गया
बोली वो यों कि अक्ल पे मर्दों की पड़ गया।

*ग़ैरत=स्वाभिमान; क़ौमी=जिसका संबंध देश से हो

~ अकबर इलाहाबादी

  Nov 6, 2015| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment