Disable Copy Text

Thursday, October 13, 2016

अज़ाब ये भी किसी और पर नहीं आया




अज़ाब ये भी किसी और पर नहीं आया
कि एक उम्र चले और घर नहीं आया।
*अज़ाब=मुसीबत

इस एक ख़्वाब की हसरत में जल-बुझी आंखें
वो एक ख़्वाब कि अब तक नज़र नहीं आया।

केरें तो किससे करें नारसाईयों का गिला
सफ़र-तमाम हुआ हमसफ़र नहीं आया।
*नारसाईयों=दुख-पीड़ा; गिला=शिकायत; सफ़र-तमाम=यात्रा की समाप्ति

दिलों की बात बदन की ज़बाँ से कह देते
यह चाहते थे मगर दिल इधर नहीं आया।

अजीब ही था मेरे दौर-ए-गुमराही का रफ़ीक
बिछड़ गया तो कभी लौट कर नहीं आया।
*दौर-ए-गुमराही=भटकने का ज़माना; रफ़ीक=दोस्त

हरीम-ए-लफ़ज़-ओ-मुआनी से निसबतें भी रहीं
मगर सलीक़ा-ए-अर्ज़-ए-हुनर नहीं आया।
*हरीम-ए-लफ़ज़-ओ-मुआनी=शब्दों के अर्थ की दीवारें; निसबतें=सम्बंध;
सलीक़ा-ए-अर्ज़-ए-हुनर=बात कहने का ढंग

~ इफ़्तेख़ार आरिफ़


  Oct 13, 2016| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment