Disable Copy Text

Thursday, August 4, 2016

हर दर्द झूठा लग रहा



हर दर्द झूठा लग रहा सह कर मजा आता नहीं
आँसू वही आँखें वही
कुछ है ग़लत कुछ है सही
जिसमें नया कुछ दिख सके वह एक दर्पण चाहिए

राहें पुरानी पड़ गईं आख़िर मुसाफ़िर क्या करे!
सम्भोग से संन्यास तक
आवास से आकाश तक
भटके हुए इनसान को कुछ और जीवन चाहिए!

कोई न हो जब साथ तो एकान्त को आवाज़ दें!
इस पार क्या उस पार क्या
पतवार क्या मँझधार क्या
हर प्यास को जो दे डुबा वह एक सावन चाहिए!

कैसे जिएँ कैसे मरें यह तो पुरानी बात है
जो कर सकें आओ करें
बदनामियों से क्यों डरें
जिसमें नियम-संयम न हो वह प्यार का क्षण चाहिए

कुछ कर गुज़रने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए
जिसमें नया कुछ दिख सके वह एक दर्पण चाहिए

~ रमानाथ अवस्थी


Aug 04, 2015|e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment