Disable Copy Text
Wednesday, August 19, 2015
ये कब चाहा कि मैं मशहूर हो जाऊँ
ये कब चाहा कि मैं मशहूर हो जाऊँ
बस अपने आप को मंज़ूर हो जाऊँ
नसीहत कर रही है अक़्ल कब से
कि मैं दीवानगी से दूर हो जाऊँ
न बोलूँ सच तो कैसा आईना मैं
जो बोलूँ सच तो चकनाचूर हो जाऊँ
है मेरे हाथ में जब हाथ तेरा
अजब क्या है जो मग़रूर हो जाऊँ
बहाना कोई तो ऐ ज़िन्दगी दे
कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ
सराबों से मुझे सैराब कर दे
नशे में तिश्नगी के चूर हो जाऊँ
*सराब=मृगतृष्णा; सैराब=भरपूर; तिश्नगी=प्यास
मिरे अंदर से गर दुनिया निकल जाए
मैं अपने-आप में भरपूर हो जाऊँ
~ राजेश रेड्डी
Aug 19, 2015| e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment