Disable Copy Text

Saturday, August 8, 2015

अतसि नील गोटे की

अतसि नील गोटे की
सरसों-सी पीली-पीली
पुण्य पीत साड़ी में वेष्टित
नवनीत गात,
कोपलों-सी रक्त आभ
अधरों पर लिए हुये
तार झीनी बोली में
कोयल सा गा गया।
क्षण-क्षण बदलती सौंदर्य की छायाओं
जीवन के पतझड़ में
कोई मुसका गया।
वासंती छवि का समंदर लहरा गया
लगा की जैसे
वसंत घर आ गया। 


~ कन्हैयालाल नन्दन

  Aug 7, 2015| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment