Disable Copy Text

Saturday, July 9, 2016

देहरी पर दिया

देहरी पर दिया
बाँट गया प्रकाश
कुछ भीतर कुछ बाहर:
बँट गया हिया -
कुछ गेही कुछ यायावर l
हवा का हल्का झोंका
कुछ सिमट, कुछ बिखर गया
लौ काँप कर फिर थिर हुई:
मैं सिहर गया l

*हिया=हृदय; गेही=घर-बार वाला व्यक्ति; यायावर=घुमक्कड़

~ अज्ञेय


Jun 17, 2015|e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment