Disable Copy Text

Saturday, July 9, 2016

क़ौल, वादा, वफ़ा, इक़रार




क़ौल, वादा, वफ़ा, इक़रार की ऐसी-तैसी
ज़िंदगी छीन ले उस प्यार की ऐसी-तैसी
*क़ौल=वचन का पक्का

जेठ की धूप में छत पर जो सुखाये हमको
ऐसे हालातों में दीदार की ऐसी-तैसी

रोज़ दरबार में पढ़ता है क़सीदे जा कर
भूख के सामने फ़नकार की ऐसी-तैसी
*क़सीदा=शायरी का वह रूप है जिसमें किसी की प्रशंसा की जाए

सामने मौत का सामान खड़ा हो तन कर
झूठ के मुख़्तलिफ इन्कार की ऐसी-तैसी
*मुख़्तलिफ=कई तरह का

देश को लूट कर कानून सिखाती हमको
दोगली-कलमुहीँ सरकार की ऐसी-तैसी

आपका काम किया है तो निकालो रिश्वत
आपके शुक्रिया - आभार की ऐसी-तैसी।

~ महेश कटारे सुगम


Jun 26, 2015|e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment