Disable Copy Text

Sunday, July 16, 2017

तक़ाज़ा हो चुकी है और..












तक़ाज़ा हो चुकी है और तमन्ना हो रहा है
कि सीधा चाहता हूँ और उल्टा हो रहा है

ये तस्वीरें सदाओं में ढली जाती हैं क्यूँ कर
कि आँखें बंद हैं लेकिन तमाशा हो रहा है
सदाओं=आवाज़ों

 कहीं ढलती है शाम और फूटती है रौशनी सी
कहीं पौ फट रही है और अंधेरा हो रहा है

पस-ए-मौज-ए-हवा बारिश का बिस्तर सा बिछाने
सर-ए-बाम-ए-नवा बादल का टुकड़ा हो रहा है
*पस-ए-मौज-ए-हवा=हवाके झोंके के बाद; सर-ए-बाम-ए-नवा=ज़ोरदाज़ आवाज़

जिसे दरवाज़ा कहते थे वही दीवार निकली
जिसे हम दिल समझते थे वो दुनिया हो रहा है

क़दम रक्खे हैं इस पायाब में हम ने तो जब से
ये दरिया और गहरा और गहरा हो रहा है
*पायाब=उथला

ख़राबी हो रही है तो फ़क़त मुझ में ही सारी
मिरे चारों तरफ़ तो ख़ूब अच्छा हो रहा है

 
कहाँ तक हो सका कार-ए-मोहब्बत क्या बताएँ
तुम्हारे सामने है काम जितना हो रहा है
*कार-ए-मोहब्बत==प्रेम के काम

गुज़रते जा रहे थे हम 'ज़फ़र' लम्हा-ब-लम्हा
समझते थे कि अब अपना गुज़ारा हो रहा है

~ ज़फ़र इक़बाल

  Jun 19, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment