Disable Copy Text

Sunday, July 30, 2017

क्या ख़बर थी ये तिरे फूल से भी

Image may contain: 1 person, closeup

क्या ख़बर थी ये तिरे फूल से भी नाज़ुक होंट
ज़हर में डूबेंगे कुम्हलाएँगे मुरझाएँगे
किस को मालूम था ये हश्र तिरी आँखों का
नूर के सोते भी तारीकी में खो जाएँगे

तेरी ख़ामोश वफ़ाओं का सिला क्या होगा
मेरे ना-कर्दा गुनाहों की सज़ा क्या होगी
क़हक़हे होंगे कि अश्कों की तरन्नुम-रेज़ी
दिल-ए-वहशी तिरे जीने की अदा क्या होगी
कोई उलझा हुआ नग़्मा कोई सुलझा हुआ गीत
कौन जाने लब-ए-शायर की नवा क्या होगी
हाँ मगर दिल है कि धड़के ही चला जाता है
इस से बढ़ कर कोई तौहीन-ए-वफ़ा क्या होगी
*ना-कर्दा=न किये गये; तरन्नुम-रेज़ी=गेयता; नवा=आवाज़

और ये शोर गरजते हुए तूफ़ानों का
एक सैलाब सिसकते हुए इंसानों का
हर तरफ़ सैकड़ों बल खाती धुवें की लहरें
हर तरफ़ ढेर झुलसते हुए अरमानों का
ज़िंदगी और भी कुछ ख़्वार हुई जाती है
अब तो जो साँस है आज़ार हुई जाती है
*आज़ार=मुसीबत

~ मुईन अहसन जज़्बी


  Jul 3 , 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment