
जब कोई प्यार से बुलाएगा
तुमको एक शख़्स याद आएगा।
लज़्ज़त-ए-ग़म से आशना होकर
अपने महबूब से जुदा हो कर
दिल कहीं जब सुकूँ न पाएगा
तुमको एक शख़्स याद आएगा।
तेरे लब पे नाम होगा प्यार का
शमा देखकर जलेगा दिल तेरा
जब कोई सितारा टिमटिमाएगा
तुमको एक शख़्स याद आएगा।
ज़िन्दग़ी के दर्द को सहोगे तुम
दिल का चैन ढूँढ़ते रहोगे तुम
ज़ख़्म-ए-दिल जब तुम्हें सताएगा
तुमको एक शख़्स याद आएगा।
~ ख़्वाजा परवेज़
Mar 17, 2015|e-kavya.blogspot.com
Submitted by: Ashok Singh