Disable Copy Text

Wednesday, June 21, 2017

जिन के गुनाह मेरी नज़र से निहाँ नहीं

Image may contain: 1 person

जिन के गुनाह मेरी नज़र से निहाँ नहीं 
रहते हैं मुझ से दिल में ख़फ़ा किस क़दर वो लोग 
*निहाँ=छिपे हुये

मंज़िल जिन्हें अज़ीज़ न रह-रव जिन्हें अज़ीज़ 
कहलाते हैं हमारे यहाँ राहबर वो लोग
*रह-रव=रास्ता; राहबर=रास्ता दिखाने वाले

अंजाम-ए-कारवाँ था इसी बात से अयाँ
मंज़िल थी जिन की और बने हम-सफ़र वो लोग
*अयाँ=प्रत्यक्ष

अपना समझ सकें न जिन्हें ग़ैर कह सकें
मिलते हैं हर क़दम पे सर-ए-रह-गुज़र वो लोग
*सर-ए-रह-गुज़र=राह में

तेरा कलाम सुन के जो ख़ामोश हैं 'नज़ीर'
उन का गिला न कह कि हैं अहल-ए-नज़र वो लोग
*अहल-ए-नज़र=दूर दृष्टि वाले

‍~ नज़ीर सिद्दीक़ी


  Jun 6, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment