Disable Copy Text

Tuesday, June 13, 2017

हम हैं सर-ता-बा-पा तमन्ना

Image may contain: one or more people and outdoor

हम हैं सर-ता-बा-पा तमन्ना 
कैसी उम्मीद क्या तमन्ना 
*सर-ता-बा-पा=सर से पाँव तक

हो कितनी ही ख़ुश-गवार फिर भी 
है दिल के लिए बला तमन्ना
*बला=मुसीबत

देते हो पयाम-ए-आरज़ू तुम
जब तर्क मैं कर चुका तमन्ना
*पयाम= संदेश; तर्क=त्याग

दुनिया को फ़रेब दे रही है
जल्वा है सराब का तमन्ना
*सराब=मरीचिका

अपनी मंज़िल पे हम न पहुँचे
जब तक रही रहनुमा तमन्ना
*रहनुमा=राह दिखाने वाली

उलझा रहा आरज़ू में ग़ाफ़िल
क्यूँ ख़ुद ही न बन गया तमन्ना

आवाज़ तो दो किसे पुकारूँ
तुम हो मिरे दिल में या तमन्ना

~ सीमाब अकबराबादी


  May 20, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment