Disable Copy Text

Wednesday, January 4, 2017

मन को वश में करो

Image may contain: 1 person

मन को वश में करो
फिर चाहे जो करो।

कर्ता तो और है
रहता हर ठौर है
वह सबके साथ है
दूर नहीं पास है
तुम उसका ध्यान धरो
फिर चाहे जो करो।

सोच मत बीते को
हार मत जीते को
गगन कब झुकता है
समय कब रुकता है
समय से मत लड़ो
फिर चाहे जो करो।

रात वाल सपना
सवेरे कब अपना
रोज़ यह होता है
व्यर्थ क्यों रोता है
डर के मत मरो
फिर चाहे जो करो।

मन को वश में करो
फिर चाहे जो करो।

∼ रमानाथ अवस्थी


  Jan 04, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment