Disable Copy Text

Wednesday, April 5, 2017

ये जो क़ौल-ओ-क़रार है क्या है

Image may contain: 2 people, closeup


ये जो क़ौल-ओ-क़रार है क्या है,
शक़ है या ऐतबार है क्या है।
*क़ौल=वचन; क़रार=वादा

ये जो उठता है दिल में रह रह कर,
अब्र है या ग़ुबार है क्या है।
*अब्=बादल

ज़ेर-ए-लब इक झलक तबस्सुम की,
बर्क़ है या शरार है क्या है।
*ज़ेर-ए-लब=फुसफुसाना; तबस्सुम=मुस्कान; बर्क़=बिजली; शरार=चिंगारी

कोई दिल का मक़ाम समझाओ,
घर है या रहगुज़ार है क्या है।
*रहगुज़ार=रास्ता

ना खुला ये के सामना तेरा,
दीद है इंतज़ार है क्या है।
*दीद=दर्शन, सामना

~ फ़िराक़ गोरखपुरी


  Mar 14, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment