Disable Copy Text

Wednesday, April 5, 2017

शगुफ़्तगी का लताफ़त का

Image may contain: 1 person, closeup

शगुफ़्तगी का लताफ़त का शाहकार हो तुम
फ़क़त बहार नहीं हासिल-ए-बहार हो तुम
जो एक फूल में है क़ैद वो गुलिस्ताँ हो
जो इक कली में है पिन्हाँ वो लाला-ज़ार हो तुम
*शगुफ़्तगी=प्रसन्नचित्त; लताफ़त=कोमलता; शाहकार=श्रेष्ट कृति
हासिल-ए-बहार==वसंत; पिन्हाँ=छुपा हुआ; लाला-ज़ार=गुलाब का बागीचा

हलावातों की तमन्ना, मलाहतों की मुराद
ग़ुरूर कलियों का फूलों का इंकिसार हो तुम
जिसे तरंग में फ़ितरत ने गुनगुनाया है
वो भैरवीं हो, वो दीपक हो वो मल्हार हो तुम
*हलावात=मिठास; मलाहत=सुंदरता; इंकिसार=नम्रता

तुम्हारे जिस्म में ख़्वाबीदा हैं हज़ारों राग
निगाह छेड़ती है जिस को वो सितार हो तुम
जिसे उठा न सकी जुस्तुजू वो मोती हो
जिसे न गूँध सकी आरज़ू वो हार हो तुम

जिसे न बूझ सका इश्क़ वो पहेली हो
जिसे समझ न सका प्यार भी वो प्यार हो तुम
ख़ुदा करे किसी दामन में जज़्ब हो न सकें
ये मेरे अश्क-ए-हसीं जिन से आश्कार हो तुम
*आश्कार=व्यक्त

~ कैफ़ी आज़मी


  Mar 20, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment