Disable Copy Text

Wednesday, April 5, 2017

आह वेदना मिली विदाई

Image may contain: 1 person, eyeglasses and outdoor

आह वेदना मिली विदाई

निज शरीर की ठठरी लेकर
उपहारों की गठरी लेकर
पहुँचा जब मैं द्वार तुम्हारे
सपनोंकी सुषमा उर धारे
मिले तुम्हारे पूज्य पिताजी
मुझको कस कर डांट बतायी
आह वेदना मिली विदाई

प्राची में ऊषा मुसकायी
तुमसे मिलने की सुधि आयी
निकला घर से मैं मस्ताना
मिला राह में नाई काना
पड़ा पाँव के नीचे केला
बची टूटते आज कलाई
आह वेदना मिली विदाई

चला तुम्हारे घर से जैसे
मिले राह में मुझको भैंसे
किया आक्रमण सबने सत्वर
मानों मैं भूसे का गट्ठर
गिरा गटर में प्रिये आज
जीवनपर अपने थी बन आयी
आह वेदना मिली विदाई

अब तो दया करो कुछ बाले
नहीं संभलता हृदय संभाले
शान्ति नहीं मिलती है दो क्षण
है कीटाणु प्रेम का भीषण
'लव' का मलहम शीघ्र लगाओ
कुछ तो समझो पीर पराई
आह वेदना मिली विदाई

~ बेढब बनारसी

(बेढब जी के अनुसार, इस कविता का 'आह वेदना ..' जय शंकर प्रसाद जी 

की कविता से ज़्यादा कुछ लेना देना नहीं है।)

  Mar 24, 2017| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment