Disable Copy Text

Wednesday, January 27, 2016

घर जो लौटे भी सर-ऐ-शाम तो

घर जो लौटे भी सर-ऐ-शाम तो कुछ पास न था
दिन से परछाईं मिली थी सो कहीं छूट गई
बूद-ओ-बाश अपनी न पूछो कि इसी शहर में हम
सादगी गाँव की लाये थे, यहीं छूट गई।

*सर-ए-शाम=शाम होने पर; बूद-ओ-बाश=ठौर-ठिकाना

~ शहाब जाफ़री

  Jan 26, 2016| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment