Disable Copy Text

Wednesday, February 3, 2016

रम्य मधुवन हो स्वर्ग समान,

रम्य मधुवन हो स्वर्ग समान,
सुरा हो, सुरबाला का गान!
तरुण बुलबुल की विह्वल तान
प्रणय ज्वाला से भर दे प्राण!
न विधि का भय, जगत का ज्ञान
स्वर्ग का लोभ, नरक का ध्यान
मदिर चितवन पर दूँ जग वार
चूम अधरों की मदिरा-धार!


~ सुमित्रानंदन पंत

  Feb 03, 2016| e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment