Disable Copy Text

Saturday, February 27, 2016

हमसे रौशन हैं चाँद और तारे

हमसे रौशन हैं चाँद और तारे
हम को दामन समझिये न ग़ैरत का
उठ गये हम गर ज़माने से
नाम मिट जायेगा मुहब्बत का

दिल है नाज़ुक, कली से फूलों से
यह न टूटे, ख़याल रखियेगा
और अगर आप से ये टूट गया
जान-ए-जाँ इतना ही समझियेगा

फिर कोई बावरी मुहब्बत की
अपनी ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेगी
आरती फिर किसी कन्हैया की
कोई राधा नहीं उतारेगी.

~ नूर देवासी


  Feb 25, 2015|e-kavya.blogspot.com
  Submitted by: Ashok Singh

No comments:

Post a Comment